Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

साकेत नगर ए सेक्टर में अपने पति व सास-ससुर के साथ रह रही 33 वर्षीय महिला जनसपंर्क अधिकारी ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगा ली। 

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि 33 वर्षीय महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक मूलत: ग्वालियर की रहने वाली थीं।  महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक इन दिनों मंत्री प्रह्लाद पटेल यहां महिला जनसपंर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं।महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक की शादी करीब ढ़ाई साल पहले साकेत नगर ए सेक्टर निवासी निखिल दुबे से हुई थी। महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक का एक वर्षीय बेटा भी है। महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक के पति अरेरा हिल्स स्थित प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक अपने पति असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल दुबे और सास-ससुर के साथ रहती थीं।मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर पति असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल दुबे से अनबन हुई और उसके बाद महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। जब पति असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल दुबे को शंका हुई तो असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल दुबे ने कमरे के दरवाजा तोड़ा। अंदर कमरे में महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक ने दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद को लटका लिया था। पति असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल दुबे ने महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक को फंदे से उतारा और एम्स ले गए। महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक इन दिनों मंत्री प्रह्लाद पटेल यहां काम कर रही थीं।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेतनगर में रहने वाली जनसपंर्क अधिकारी 33 वर्षीय पूजा थापक ने मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे फांसी लगा ली। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि 33 वर्षीय महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक के पति असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल दुबे से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई थी।जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो पति ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उन्हें फंदे से उतारकर एम्स ले गए। जहां रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान 33 वर्षीय महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बुधवार को मृतका 33 वर्षीय महिला जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक के मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है।