खुलेआम ढाबों में परोसी जा रही अवैध शराब, आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
आबकारी विभाग की टीम ने गांधी नगर, करोंद, बाग सेवनिया, बंगरसिया और बांसखेड़ी में कार्रवाई करते हुए ढाबों पर ग्राहकों को परोसी जा रही शराब व बीयर जब्त की हैं।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश परभोपाल में अवैध शराब के क्रय, विक्रय, निर्माण, संग्रह और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।इसी के तहत आबकारी टीम ने सोमवार को गांधी नगर में चौकसे ढाबा पर दबिश देते हुए देशी शराब और बीयर बरामद की है। इसके अलावा करोंद में जीत ढाबा, राजपूत ढाबा से भी अवैध शराब व बीयर जब्त की है। वहीं टीम ने शक्ति सांकल के कब्जे से देशी शराब भी जब्त की है। बंगरसिया में भी दबिश देते हुए गोविंद कुशवाहा, बागसेवनिया में दिनेश और कोला। बांसखेड़ी में बब्लू चंदेल और सोहन गौर के कब्जे से अवैध शराब बरामद की है। टीम ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।आबकारी टीम ने सोमवार को दबिश दी तो पता चला कि ढाबों में खुलेआम शराब पिलाई जा रही थी। साथ ही टीम ने ऐसे तस्करों को भी दबोचा है, जो अवैध शराब बेचने की फिराक में थे। आबकारी अमले ने सभी मामलों में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।