Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गांधीनगर झुग्गी बस्ती में आबकारी टीम ने औचक दबिश दी और अवैध शराब के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के क्रय, विक्रय, निर्माण, संग्रह और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आबकारी टीमों ने भारी वर्षा के दौरान भी गांधीनगर झुग्गी बस्ती में दबिश दी। जहां पर अवैध रूप से भट्टी पर शराब बनाई जा रही थी।टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में लिप्त महिला तस्कर वंदना और बरखा को गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर वंदना और बरखा के कब्जे से चौबीस लीटर हाथ भट्टी शराब और 150 किलोग्राम लाहन बरामद किया है। महिला तस्कर वंदना और बरखा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।आबकारी अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब बनाने के लिए बड़ी भट्टी, ड्रम, कुप्पों और उपकरणों का बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा था। जिनको बरामद कर लाने के लिए लोडिंग वाहन की सहायता लेनी पड़ी।

आबकारी टीम ने इसी तरह कोलार के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध शराब बरामद की है। यहां पर शराब छुपाकर रखी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि कजलीखेड़ा, कालापानी, गोलजोड़ में जंगलों, पठारों में जमीन के अंदर कुप्पों को गड़ाकर और ड्रमों में शराब रखी गई थी।यहां से 120 लीटर शराब, 750 किलोग्राम लाहन बरामद की गई है। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।