इंस्टाग्राम फ्रेंड ने शादी का झाँसा देकर महिला शिक्षिका का किया शोषण,प्रकरण दर्ज

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
सूखी सेवनिया में एक 28 वर्षीय स्कूल शिक्षिका के साथ इंस्टाग्राम फ्रेंड ने दोस्ती की और बाद में शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक निशातपुरा निवासी 28 वर्षीय युवती एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। करीब डेढ़ साल पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम पर महिला शिक्षिका की दोस्ती अमन यादव से हुई थी। उनके बीच जब चैटिंग होने लगी तो अमन यादव ने महिला शिक्षिका को सूखी सेवनिया के एक होटल पर मिलने के लिए बुलाया। यहां पर आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड अमन यादव ने महिला शिक्षिका के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड अमन यादव ने शादी करने का झांसा देकर महिला शिक्षिका का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। 28 जून को भी आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड अमन यादव महिला शिक्षिका को निशातपुरा के एक मॉल में फिल्म दिखाने के लिए गया था। यहां से लौटने के बाद आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड अमन यादव ने शादी करने से मना कर दिया।आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड अमन यादव ने युवती का मोबाइल नंबर भी ब्लेकलिस्ट में डाल दिया। महिला शिक्षिका ने बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। सूखी सेवनिया पुलिस ने आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड अमन यादव के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।