Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बागसेवनिया पुलिस ने अपहरण की शिकार दो नाबालिग बच्चियों को झालावाड़ राजस्थान से बरामद कर लिया। पुलिस ने मानव तस्करों से रेस्क्यू कर दो महिलाओं सहित एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। 

बागसेवनिया टीआइ अमित सोनी के अनुसार इस मामले में अभी मुख्‍य आरोपी पति और पत्‍नी फरार बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पूरे गिरोह का संचालन निशातपुरा के लांबाखेड़ा से ही ये दंपती कर रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद और भी नए राज सामने आ सकते हैं।बागसेवनिया पुलिस के अनुसार महिला फरयादी बागमुगालिया निवासी रमा बनकीरा ने थाने में 28 जून को दो नाबालिग बच्चियों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला फरयादी रमा बनकीरा के अनुसार 26 जून को सुबह 8.30 बजे घर से इंदौर दोस्त की शादी में जाने का कहकर गईं थी दोनो नाबालिग बच्चियां, जो अब तक घर नहीं लौटी है।जिसकी शिकायत 28 जून को रेखा निवासी बागमुगालिया ने की थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि भोपाल निवासी ३१ वर्षीय नजमा खान उर्फ रूबी , ३४ वर्षीय संगीता हिर्वे ,फरार आरोपी सुनीता ठाकुर और उसका पति राम सिंह ठाकुर शादी में इंदौर जाने का प्रलोभन देकर बच्चियों को बहला-फुसलाकर झालावाड़ ले गया और एक लाख 55 हजार रुपए में तस्कर दुर्गालाल लोधा को बेच दिया था।पुलिस ने तस्कर और अपहृता के बताए अनुसार नजमा खान उर्फ रूबी, संगीता हिर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि हम दोनों ने सुनीता ठाकुर और उसके पति के साथ राजस्थान ले जाकर अपहर्ता को तस्कर को बेचा था। सुनीता और राम सिंह फरार है।पुलिस ने ग्राम घाटोली झालावाड़ राजस्थान में तस्कर २२ वर्षीय दुर्गालाल लोधा के मकान से बच्चियों को बरामद किया। आरोपी तस्कर दुर्गालाल और बालिका से पूछताछ में पता चला कि भोपाल निवासी ३१ वर्षीय नजमा खान उर्फ रूबी , ३४ वर्षीय संगीता हिर्वे ,फरार आरोपी सुनीता ठाकुर और उसका पति राम सिंह ठाकुर शादी में इंदौर जाने का प्रलोभन देकर बच्चियों को बहला-फुसलाकर झालावाड़ ले गया और एक लाख 55 हजार रुपए में तस्कर दुर्गालाल लोधा को बेच दिया था। पुलिस ने मानव तस्करों से रेस्क्यू कर दो महिलाओं सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने मामले में बच्चियों के सौदे की बात स्वीकार की।वहीँ बच्चियों ने पूछताछ में बताया कि उनको बहला-फुसलाकर उनकी परिचित दो महिलाएं घर से लेकर राजस्थान गई थी, जहां एक नाबालिग बच्ची की एक युवक से शादी करा दी गई , जबकि दूसरी नाबालिग बच्ची की शादी कराने वाली थी।साथ ही नाबालिग ने बताया कि दुर्गालाल ने उसके साथ मारपीट कर शारीरिक शोषण भी किया।