चोरी के स्कूटर से शराब की तस्करी कर रहे शातिर दंपती चढ़े पुलिस के हत्थे

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अयोध्या नगर में पुलिस ने स्कूटर से काफी समय से शराब की तस्करी कर रहे दंपती को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी शराब तस्कर दंपती ओंमकारा सेवनिया की तरफ से एक सफेद रंग का स्कूटर अरेहड़ी की तरफ आ रहा है। स्कूटर पर चालक के पीछे बैठी महिला लाल कलर का सूट पहने है। स्कूटर के पायदान पर एक बड़ा झोला रखा है। पीछे बैठी महिला भी बीच मे एक नीले रंग बड़ा झोला लिए है। दोनों झोलों मे अवैध शराब रखी हुई है।सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस टीम अरेहड़ी स्थित शुक्ला पाइप फैक्ट्री के पास पहुंची। संदिग्ध स्कूटर रुकवा कर पूछताछ की तो आरोपी स्कूटर चालक की पहचान ईश्वर नगर निवासी 39 वर्षीय दीपक पंथी के रूप में हुई। वहीं महिला की पहचान 31 वर्षीय पूजा पत्नी दीपक पंथी के रूप में हुई है । स्कूटर में रखे दोनों झोलों की तलाशी लेने पर 308 क्वाटर गोवा कम्पनी के, कुल 55 लीटर 440 मिली लीटर अवैध शराब मिली है।पूछताछ में शराब तस्कर दीपक पंथी ने बताया कि स्कूटर शराब तस्करी के लिए चोरी
का स्कूटर 17 जून को मिसरोद में डी-मार्ट के पास से चोरी किया था। चोरी के स्कूटर की नंबर प्लेट बदलकर शराब तस्कर दीपक पंथी शराब तस्करी कर रहा था। शराब तस्कर दीपक पंथी के खिलाफ सात केस पहले से ही दर्ज हैं। शराब तस्कर दीपक पंथी ने पुलिस को बताया कि किसी को शक ना हो, इसलिए शराब ले जाते समय पत्नी को भी साथ रखता था।