Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अवधपुरी में घर के पास सड़क पर टहलने निकली आधारशिला कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। 

अवधपुरी थाना पुलिस के मुताबिक आधारशिला कालोनी निवासी 66 वर्षीय बीणा पत्नी श्रीराम चौधरी रोजाना की तरह गुरुवार शाम पड़ोसी महिला के साथ कालोनी में टहलने निकली थीं। करीब सवा पांच बजे बुजुर्ग महिला बीणा चौधरी को महसूस हुआ कि किसी ने उनके गले पर झपट्टा मारा। जिस्से बुजुर्ग महिला बीणा चौधरी का संतुलन भी बिगड़ गया था। जब बुजुर्ग महिला बीणा चौधरी कुछ सहज हुईं तो देखा कि उनके गले से सोने की चेन गायब थी।हँलांकि चेन में लगा पेंडल ब्लाउज में फंसा रह गया था। बुजुर्ग महिला बीणा चौधरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कालोनी में लगे सीसीटीवी चेक किए। उसमें बाइक सवार एक संदिग्ध युवक नजर आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिये के आधार पर अज्ञात बाइक सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।