Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

चंदनपुरा में कलियासोत नदी की सहायक नदी के पास  अति संवेदनशील बाघ भ्रमण क्षेत्र में भूमाफिया बारबार कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार तहसील हुज़ूर के अति संवेदनशील बाघ भ्रमण क्षेत्र चंदनपुरा में कलियासोत नदी की सहायक नदी से लग कर निजी भूमि लगी है।यह भूमि लगभग डेढ़ एकड़ हैं जिस पर से पहले भी जिला प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया गया था। यहां पर भूमाफिया ने पक्की सड़क का निर्माण कर लिया था।इसके बाद प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो फिर से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है एवं तार फेंसिंग कर कब्ज़ा कर लिया गया है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी जमीन पर कब्जा हो जाएगा।

वहीँ पर्यावरणविद राशिद नूर खान ने बताया कि भूमाफिया द्वारा शासकीय भूमि पर सहायक नदी की खोदाई कर भूमि को भरा गया है। यहां नियम विरूद्ध निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को शिकायत की गई है कि सहायक नदियों बचाने के लिए नौ मीटर छोड़ कर ही निर्माण की अनुमति दी जाए।साथ ही अवैध निर्माण काे तोड़ा जाए।


कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर  :कलियासोत के पास बाघ भ्रमण क्षेत्र में पहले किए गए अवैध निर्माण को हटाया जा चुका है। अब यदि दोबारा से निर्माण किया जा रहा है तो उसे भी हटवाया जाएगा और कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।