रील बनाते समय युवक हुआ हादसे का शिकार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीटी नगर में शनिवार सुबह लिंक रोड नंबर एक पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के सामने सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक राज वर्मा पुत्र लालू प्रसाद वर्मा, शिवाजी नगर में रहता था। शनिवार सुबह करीब चार बजे राज वर्मा लिंक रोड नंबर एक पर अपने दोस्त तन्मय और रंजीत के साथ स्कूटर लेकर पहुंचा था। राज वर्मा तेज रफ्तार से स्कूटर चलाने के साथ रील भी बना रहा था। तड़के सुबह 3:49 बजे राज वर्मा ने अपने स्टंट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड भी किया था। उसके बाद राज वर्मा दूसरी क्लिप बना रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से राज वर्मा हादसे का शिकार बन गया। डिवाइडर से टकराने के कारण राज के सिर में गंभीर चोट लगी थी।सूचना मिलने पर पुलिस ने राज वर्मा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने राज वर्मा को मृत घोषित कर दिया । वहीं राज वर्मा के दोस्त तन्मय और रंजीत की हालत खतरे से बाहर है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि राज वर्मा को रील बनाने का जुनून सा था। राज वर्मा रोज सुबह सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाकर रील बनाते हुए इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करता था।जांच में पुलिस को पता चला कि राज वर्मा तेज रफ्तार से स्कूटर चलाते हुए रील बना रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से स्कूटर बेकाबू होकर फिसल गया था। सिर में गंभीर चोट लगने से राज वर्मा की जान चली गई। हादसे में राज वर्मा के दो दोस्तों को भी चोट लगी है। राज वर्मा के दोस्तों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मर्ग कायमी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।