Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 ऐशबाग में आठ वर्षीय बालक ट्रक के नजदीक खेल रहा था, तभी ट्रक का डाला बच्चे के सिर पर गिर पड़ा,दर्दनाक हादसे में घायल बच्चे की मौत हो गई। 

ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक आंगनवाड़ी के पास परिवार के साथ रहने वाला आठ वर्षीय अली खान नर्सरी कक्षा में पढाई करता था। शनिवार शाम आठ वर्षीय अली पड़ोसी बच्चों के साथ घर से खेलने के लिए निकला था। ग्राउड में खड़े ट्रक के पास खेल रहे बच्चों के साथ खेल रहे अली के सिर पर अचानक से ट्रक का डाला गिर गया। इससे अली को गंभीर चोट लगी। घायल आठ वर्षीय अली को उसके परिजनों ने पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आठ वर्षीय अली की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कमला नगर अस्पताल भेजा गया। जहां आठ वर्षीय अली का दो दिन से इलाज चल रहा था। सिर और मुंह में गंभीर चोट लगने से आठ वर्षीय अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के समय आठ वर्षीय अली के पिता अपने काम पर गए थे। घटना की जानकारी लगते ही वह अस्पताल पहुंचे।आठ वर्षीय अली की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले में ट्रक मालिक पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।