बुजुर्ग दिव्यांग महिला की नृशंस हत्या कर कुएं में फेंका,प्रकरण दर्ज

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरसिया में ग्राम मेघराकलां में लापता बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या कर कुएं में फेंका शव पुलिस ने किया बरामद।
बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुलस्ते ने बताया कि 62 वर्षीय लक्ष्मीबाई राजपूत ग्राम मेघराकलां में रहती थी। लक्ष्मीबाई राजपूत के दो बेटे हैं। उनमें से अनिकेत भोपाल में रहकर वाहन चलाने का काम करता है।वहीं दूसरा बेटा कुबेर सिंह दिव्यांग है और माँ के साथ ही रहता था। लक्ष्मीबाई भी आंशिक दिव्यांग थी। एक जून की दोपहर 62 वर्षीय महिला लक्ष्मीबाई राजपूत अचानक घर से लापता हो गई थी। स्वजन के अलावा गांव के लोगों ने भी गुमशुदा 62 वर्षीय महिला लक्ष्मीबाई राजपूत की काफी तलाश की। रिश्तेदारों के घर से भी जानकारी भी जुटाई गई, लेकिन गुमशुदा लक्ष्मीबाई राजपूत का कुछ भी पता नहीं चल सका। अंतत: तीन जून को कुबेर सिंह ने थाने पहुंचकर गुमशुदा मां लक्ष्मीबाई राजपूत की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। स्वजन के साथ ही पुलिस भी लक्ष्मीबाई का पता जुटा रही थी। उधर मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे इसी गांव का निवासी 28 वर्षीय दीपक राजपूत अपने खेत पर पहुंचा था। दीपक राजपूत ने कुएं में गुमशुदा लक्ष्मीबाई का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदा लक्ष्मीबाई के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। किसी ने गुमशुदा लक्ष्मीबाई का बायां हाथ काट दिया था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की जा रही है।