गन्ने की चरखी चला रहे शख्स और गन्ने का रस पीने पहुंचा व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार,मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अरेरा कॉलोनी में के व्यस्ततम बाजार 10 नंबर मार्केट में हल्की हवा में गिरा पेड़, चरखी चला रहे शख्स और रस पीने पहुंचे व्यक्ति की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई।
हबीबबगंज पुलिस के अनुसार सेकंड स्टॉप निवासी 47 वर्षीय नर्मदा प्रसाद 10 नंबर मार्केट में पेड़ की छाव में गन्ने की चरखी चलाते थे, जबकि पंचशील नगर निवासी लेबर ठेकेदारी का कार्य करने वाले 50 वर्षीय अशोक अहिरवार जूस पीने के लिए वहां पहुंचे थे। पेड़ की डाल गिरने से दोनों को गंभीर चोट लगी थी, हादसे में जहाँ अशोक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नर्मदा प्रसाद ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया है।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ की डाल गिरने से आसपास खड़ी कई दो पहिया वाहन भी क्षतिगस्त हुए हैं। डाल गिरने से आसपास की कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। नर्मदा प्रसाद करीब 15 साल से उसी पेड़ के नीचे गन्ने की चरखी लगा रहा था। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम अगर समय पर पेड़ों की कटाई-छंटाई करता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। दो लोगों को अपनी जान नगर निगम की लापरवाही से गंवानी पड़ी है।सोमवार दोपहर पेड़ की एक मोटी डाल हल्की हवा में टूटकर नीचे गिर गई । यूकेलिप्टस की टूटी डाल के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान शाम को दम तोड़ दिया। सुचना पर पहुँची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।