Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 भदाभदा पुल से रविवार सुबह साफटवेयर इंजीनियर ने तालाब में कूदकर जान दे दी।

कमला नगर प्रधान आरक्षक मिलन सिंह ने बताया कि मूलत: नर्मदापुरम निवासी 43 वर्षीय साफटवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर तालाब में कूदकर जान दे दी।वर्तमान में कृष्णा कालोनी चूनाभट्टी निवासी 43 वर्षीय देवेंद्र तोमर निजी कंपनी में साफटवेयर  इंजीनियर थे। साफटवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर एक साल से वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। साफटवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर रविवार सुबह सैर पर जाने का कहकर घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे देवेंद्र को तालाब किनारे देखा था।साफटवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर कुछ देर टहलते रहे फिर अचानक पानी में छलांग लगा दी। नगर निगम के गोताखोरों की मदद से साफटवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर के शव को बरामद किया है। इंजीनियर देवेंद्र तोमर की शादी 14 साल पहले हुई थी।साफटवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। लड़की नौ साल की और बेटा साढ़े तीन साल का है। साफटवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर की पत्नी निजी स्कूल में शिक्षि‍का हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों में खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।शुरूआती जांच में होम लोन को लेकर तनाव बात सामने आ रही है, फिलहाल स्वजनों के बयान होना बाकी है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना शुरू कर दी है।