Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

श्यामला हिल्स में तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर से बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार शनिवार रात बुधवारा निवासी २५ वर्षीय रेहान अपने इस्लामपुरा निवासी दोस्त अली के साथ बुलेट से अहाता रुस्तम खां की तरफ जा रहा था। बुलेट अशोका लेक व्यू होटल के सामने पहुंची ही थी कि होटल की तरफ से कमला पार्क की तरफ जा रही तेज रफ्तार सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने बुलेट को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गईहै, जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुईहै। इस्लामपुरा निवासी दोस्त अली का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण टक्कर इतनी तेज थी कि रेहान की मौके पर ही मौत हो गई। रेलान होटल नूर-उस-सबाह में काम करता था और बुधवारा में रहता था। घायल अली नाम का युवक रेहान का दोस्त था और इस्लामपुरा का रहने वाला है। वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार इतनी तेज थी कि उसकी स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटे रही होगी। युवकों की बुलेट को टक्कर मारने के बाद कार सवार ने कार की रफ्तार तक कम नहीं की, और तेज गति से कार को भगाते हुए कमला पार्क की तरफ फरार हो गया। 

श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराना शुरू कर दिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कार के नंबर स्पष्ट नहीं होने के कारण कार की तलाश में परेशानी आ रही है।