दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफा व्यापारी को चलती बाइक पर मारी तलवार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हलालपुर में पटाखा बाजार के पास सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर हुई लूट की वारदात। सराफा व्यापारी के पास 20 सोने की अंगूठियों के अलावा एक लाख नकद भी रखे थे।
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ निवासी जितेंद्र वलेचा की चौक बाजार में सराफा दुकान है। शुक्रवार को वह दुकान बंद करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बैरागढ़ निवासी सराफा व्यापारी जितेंद्र वलेचा के पास बैग में सोने की 20 अंगूठियां और एक लाख रुपये रखे हुए थे। रात करीब 10 बजे हलालपुर स्थित पटाखा बाजार के पास से गुजर रहे थे, तभी पीछा करते आ रहे तीन युवकों ने तलवार से सराफा व्यापारी जितेंद्र पर हमला किया। हमले से सराफा व्यापारी जितेंद्र वलेचा के गले में पीछे की तरफ चोट लगी। घबराकर सराफा व्यापारी जितेंद्र वलेचा ने बाइक रोक दी। सराफा व्यापारी जितेंद्र वलेचा कुछ सहज हो पाते, तभी बदमाश फिर पलटकर आए और हाथ पर वार कर बैग छीनने की कोशिश की। इस पर जितेंद्र ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मदद के लिए आगे बढ़े। भीड़ आता देखकर बदमाश भाग निकले। घायल सराफा व्यापारी जितेंद्र वलेचाका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों का सुराग पता कर रही है।