Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पंचशील नगर में पुलिस बल की मौजूदगी में पहले प्रशासन ने  हत्या में शामिल फरार आदतन बदमाश की दुकान की सील फिर बदमाश का घर पर भी हुई बुलडोजर कार्रवाई।

भोपाल नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजयुमो नेता के मर्डर के आरोपी का अवैध रूप से बने तीन मंजिल के मकान को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस दल और अधिकारी मौजूद रहे।सेंट्रल जेल के बाहर हुई भाजयुमो नेता की हत्या के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश तंजील का मकान शनिवार को गिरा दिया गया। सुबह लगभग नौ बजे जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पंचशील नगर में मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। यहा पर यह भी बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को आरोपित की दुकान भी सील की गई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया।बता दें कि 17 मई की शाम सुरेंद्र कुशवाहा नामक भाजयुमो नेता की भोपाल सेंट्रल जेल के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में तंजील उर्फ शूटर को भी आरोपित बनाया गया है, जो अब तक फरार है।