Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कटारा हिल्स के ग्राम सेमरा खुर्द में एक खेत में बने डैम में 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। 

पुलिस के मुताबिक सेमरा खुर्द निवासी अंकित गुर्जर अपने दोस्त के साथ गांव के खेत पर गया था, कुछ देर बाद खेत काम करने के बाद वे डैम में नहाने लगे, उस समय अंकित का दोस्त भी था। डैम में नहाते समय अंकित धीरे - धीरे गहराई में चला गया। खेते में खोदे गए डैम में 15 फीट के करीब पानी था। अपने दोस्त के साथ खेत पर गर्मी होने के कारण अंकित गुर्जर डैम में नहाने के चला गया। इस दौरान अंकित गुर्जर डैम में डूब गया। बाद में आसपास के लोगों की मदद से अंकित को बहार निकालकर अस्पताल ले जाया गयां जहां अंकित गुर्जर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंकित गुर्जर के शव को स्वजनाें के सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।