व्यापारी से वसूली मामले में बैरागढ़ थाने के हवलदार सहित चार पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरागढ़ थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को सट्टा के केस में फंसाने की धमकी देकर व्यापारी से एक लाख रुपये वसूली के आरोप में डीसीपी से शिकायत के बाद लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बैरागढ़ निवासी विनय खूबचंदानी निजी काम करते हैं। बुधवार को बैरागढ़ निवासी विनय खूबचंदानी के घर पर कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें कई रिश्तेदार भी मौजूद थे। बैरागढ़ निवासी विनय खूबचंदानी रात के समय पर घर के सामने खड़ी अपनी कार में बैठे थे, तभी थाने के प्रधान आरक्षक दीपक गुरुवानी, आरक्षक अर्जुन वर्मा, आरक्षक तरुण गौर और आरक्षक सरवर विश्वकर्मा वहां पहुंचे और अपने साथ थाने ले गए। कुछ देर तक थाने में बिठाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी बैरागढ़ निवासी विनय खूबचंदानी पर सट्टा खेलने का आरोप लगाने लगे। विनय ने जब बताया कि वह इस कारोबार से दूर हैं, लेकिन पुलिसकर्मी बैरागढ़ निवासी विनय खूबचंदानी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। एक लाख रुपये लेने के बाद ही बैरागढ़ निवासी विनय खूबचंदानी को थाने से जाने दिया। घटना के बाद विनय ने चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीसीपी को आवेदन दिया था। डीसीपी ने मामले की जांच बैरागढ़ एसीपी को दी थी।मामले में एसीपी ने जांच करते हुए एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है।