Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

ऐशबाग में बुर्काधारी महिलाओं ने एक व्यक्ति के घर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घुसकर पत्नी और बेटी को चाकू दिखाकर ढाई लाख रुपए लूटकर ले गई। घटना करीब दो सप्ताह पुरानी होना बताई जा रही है। 

ऐशबाग सब इंस्पेक्टर गणपत सिंह के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एजाज अजीज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। बीती 8 मई की शाम करीब सात बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एजाज अजीज नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे। इस दौरान घर में पत्नी मरियम के अलावा 13 साल की बेटी मौजूद थी। तभी बुर्का पहनी हुई चार महिलाएं आई और मकान किराए को लेकर बातचीत करने लगी। इसके बाद महिलाओं ने पीने के लिए पानी मांगा को एजाज की पत्नी ने उन्हें घर में बुला लिया। घर में आते ही महिलाओं ने चाकू निकाल लिया और एजाज की पत्नी को धौंस दिखाकर अलमारी में रखे ढाई लाख रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गई। जब महिला का पति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एजाज अजीज घर लौटा तो लूट की वारदात का खुलासा हुआ । घटना के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी फरियादी एजाज अजीज ने थाने पहुंचकर थाना पुलिस को लिखित में आवेदन दिया।

सब इंस्पेक्टर गणपत सिंह ने बताया कि घटना के बाद मिले आवेदन के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस को फुटेज में महिला आती हुई दिखाई नहीं दीं है। सिर्फ फरियादी ही आते-जाते दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि चूंकि मामला गंभीर है, इसलिए पड़ताल के बाद ही पूरी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।