एसी सुधारने चौथी मंजिल पर चढ़े युवक की गिरने से हुई मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा में एसी सुधारने के लिए अपने उस्ताद के साथ गये युवक का चौथी मंजिल से पैर फिसलने के कारण नीचे गिरेने से मौत हो गई।
शाहपुरा थान एएसआई बहादुर सिंह ने बताया कि शाहजहांनाबाद निवासी 24 वर्षीय इमरान एसी सुधारने वाली शॉप पर काम करता था। निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने अपने घर का एसी सुधारने के लिए ऑनलाइन माध्यम से इमरान के उस्ताद को बुलाया था। डॉक्टर का घर पारस हाउसिंग सोसयटी में है। उस्ताद के साथ इमरान भी एसी सुधारने के लिए पारस सोसायटी पहुंचा था। यहां पर इमरान चौथी मंजिल पर बाहर की ओर लगे एसी के आउटलेट को सुधार रहा था इसी दौरान शाहजहांनाबाद निवासी 24 वर्षीय इमरान का पैर फिसला और वह सीधे नीचे जा गिरा। घायल शाहजहांनाबाद निवासी 24 वर्षीय इमरान को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने शाहजहांनाबाद निवासी 24 वर्षीय इमरान को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर और पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है।