ट्रैफिक जाम के दौरान हुए विवाद में बेखौफ अरोपियों ने युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ जानलेवा वार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में दानिश कुंज के पास ट्रैफिक जाम के दौरान हुई बहस में बेखौफ अरोपियों ने युवक को घेर कर सर ,पेट और पीठ में चाकू से करीब दस से ज्यादा वार किए ।
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: राजगढ़ निवासी 35 वर्षीय सुमेर सिंह कोलार के सर्वधर्म में रहता है। सुमेर सिंह बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी है। रविवार रात करीब आठ बजे सुमेर अपने दोस्त हुकुम सिंह के साथ आफिस जा रहा था। रास्ते में दानिश कुंज के पास ट्रैफिक जाम लगा था। ट्रैफिक जाम के दौरान सुमेर सिंह का एक व्यक्ति से विवाद हो गया। ट्रैफिक जाम खुलने पर सुमेर सिंह बाइक लेकर अपने दोस्त के साथ आगे की तरफ बढ़ा ही था कि पीछे से दो बदमाश आए और सुमेर सिंह को रोककर सिर, पेट और पीठ में करीब दस से ज्यादा चाकू मारे। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। हमले के बाद घायल सुमेर सिंह को दोस्त हुकुम सिंह ने अस्पताल में भर्ती कराया और घायल सुमेर सिंह के परिवार को भी सूचना दी।
अंजली रघुवंशी, एसीपी, चूनाभट्टी : युवक पर हमला करने वाले आरोंपितों की तलाश जारी है। ऐसी जानकारी मिली है कि पहले युवक का विवाद हुआ,
--------------------------------------
उसके बाद जानलेवा हमला किया गया है।
अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमेर सिंह के दोस्त हुकुम सिंह से घटना की जानकारी ली । घायल सुमेर सिंह के दोस्त हुकुम सिंह की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धाराओं में अज्ञात आरोपित पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपितों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।