Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोहेफिजा में रव‍िवार रात्री गश्त में तैनात आरक्षक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर आरक्षक की वर्दी फाड़  दी ।

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक आरक्षक चितरंजन मरकाम कोहेफिजा थाने में पदस्थ है। 19 मई को रात करीब 11 बजे आरक्षक चितरंजन मरकाम कोहेफिजा थाने रवाना होकर रात्री गश्त पर आरक्षक अमित यादव के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान आरक्षक चितरंजन मरकाम को पंचपटी ओवरब्रिज के नीचे रायल होटल के पास रोड पर कुछ लोग नजर आए , जो आपस में विवाद कर रहे थे।एक कार भी उनके पास खड़ी थी। आरक्षक चितरंजन मरकाम जैसे ही कहा कि झगड़ा क्यों कर रहे हो, इतने में बेखौफ बदमाशों ने आरक्षक चितरंजन मरकाम को धमकाना शुरू कर दिया कि तू कौन है तुझे क्या करना है , बाद में आरक्षक चितरंजन मरकाम के साथ गाली गलौच करने लगे।बदमाशों ने पुलिस के आरक्षक चितरंजन मरकाम को धमकाते हुए कहा कि हम हर्ष शर्मा, करन और कालू हैं ।
फिर बेखौफ बदमाश ने पुलिस आरक्षक चितरंजन मरकाम के साथ मारपीट कर के शर्ट की काॅलर पकड़कर झटका देने पर आरक्षक चितरंजन मरकाम की वर्दी की बटन टूट गए और वर्दी फट गई । मामला बढ़ता देख आरक्षक चितरंजन मरकाम ने कोहेफिजा थाने को फोन कर सूचना दी। लेकिन तब तक बदमाश कार से फरार हो गए। बाद में आरक्षक चितरंजन मरकाम ने आरोपियों के खिलाफ कोहेफिजा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।पुलिस ने आरोपितों पर एफआइआर भले ही कर ली हो,लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।