लाखों बरामद करने वाली टीम में शामिल आरक्षक ने थाने में की आत्महत्या की कोशिश

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन में छापेमारी के बाद नोटो से भरे बैग गायब करने की भूमिका में निलंबित टीआई समेत पांच पुलिसकर्मीयों में शामिल आरक्षक ने थाने की ऊपरी मंजिल में आत्महत्या का प्रयास किया है।
अशोका गार्डन पुलिस सूत्रों की मानें तो आरक्षक ने थाने के ऊपर की मंजिल पर जाकर एक कमरे में फंदा बनाकर झूलने वाला था। इसी बीच ग्राउंड फ्लोर में थाने के सीसीटीवी के मॉनीटर पर आरक्षक को फंदा बनाते हुए पुलिसकर्मियों ने देख लिया। इसके बाद पुलिसकर्मी दौड़ते हुए ऊपर के कमरे में पहुंचे और आरक्षक को बचा लिया। आरक्षक ने आत्महत्या से पहले थाने के एक एएसआई से खुद को बेकसूर बताते हुए रोया था। देर रात एसीपी हबीबगंज ने भी आरक्षक से बात की तो आरक्षक रोते हुए खुद को बेकसूर बताया। एसीपी ने आरक्षक के साथ किसी भी प्रकार का गलत नहीं होने का भरोसा दिलाया, इसके बाद आरक्षक शांत हो सका।आरक्षक अशोका गार्डन थाना पुलिस की उस टीम में शामिल था, जो कटे-फटे नोट बदलने वाले कैलाश खत्री के घर छापा मारने पहुंची थी। कैलाश खत्री के घर से नोटों से भरे 6 बैग पुलिस के लापरवाही से बैरागढ़ स्थित कैलाश खत्री के बहन के घर जाने के मामले में टीआई वंदना लाकड़ा, दो उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी बीते दिनों निलंबित किए जा चुके हैं। अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी डीसीपी जोन-1 जांच कर रही हैं। आत्महत्या का प्रयास करने वाला आरक्षक भी कैलाश खत्री के यहां छापा मारने वाली पुलिस टीम में शामिल था। आरक्षक को इस बात की चिंता है कि जांच के बाद उसे भी निलंबित किया जा सकता है। बताते हैं कि आरक्षक के खिलाफ जब से जांच चल रही है, आरक्षक तभी से तनाव में रहने लगा था।