महिला मजिस्ट्रेट के वाहन को मारी टक्कर, सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ नसे में धुत्त युवकों ने की मारपीट

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हबीबगंज में रानी कमलापति स्टेशन पर नर्मदापुरम रोड स्थित बंसल वन के पास शनिवार- रविवार की दरमियानी देर रात दो बजे सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ नसे में धुत्त युवकों ने हबीबगंज पुलिस पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
हबीबगंज थानाप्रभारी सारिता बर्मन ने बताया कि होशंगाबाद रोड स्थित बंसल वन के पास रात दो बजे एक महिला मजिस्ट्रेट के वाहन को एक युवक की कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।देर रात करीब दो बजे रानी कमलापति स्टेशन के पास सड़क हादसे की सूचना के बाद हबीबगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां हवलदार रामप्रवेश प्रजापति के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर उनकी कालर पकड़ ली। सूचना पर पहुँची पुलिस फोर्स की अतिरिक्त मदद से हंगामे पर पुलिस ने काबू पाया। वहीँ घायल पुलिसकर्मी हवलदार रामप्रवेश प्रजापति का जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है, बाद में उस कार के चालक पर पुलिस कर्मी हवलदार रामप्रवेश प्रजापति की मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया जाएगा। आरोपी ने पुलिसकर्मी हवलदार रामप्रवेश प्रजापति से झूमझटकी करने के बाद हवलदार रामप्रवेश प्रजापति की कालर पकड़ ली थी। आरोपित की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो कार सवार सभी आरोपी नशे में धुत थे। एक्सीडेंट के बाद हंगामा मचा रहे थे, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस के पहुंचने पर नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी को जमकर पीट दिया है। पुलिसकर्मी के खून निकलने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। सभी आरोपी भी बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले बताए जाते हैं।
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि देर रात करीब दो बजे रानी कमलापति स्टेशन के पास सड़क हादसे की सूचना के बाद हबीबगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। घायल पुलिसकर्मी का जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। वहीं मारपीट करने वाले आरोपियों के संबंध में भी पुलिस टीम जानकारी जुटाने में लगी है।
इंस्पेक्टर सारिता बर्मन ने बताया कि कार सवार आरोपित नशे में धुत था। हादसे के बाद हंगामा मचा रहे थे, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस के पहुंचने पर नशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला किया, पुलिस ने अपना बचाव किया। इधर, इस हंगामें के दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी । बाद में पुलिस के अतिरिक्त बल पहुंचा और उस युवक की जमकर लेकर धुनाई लगाई । इस दौरान आरोपी के कपड़े तक फट गए। पुलिस आरोपी की पहचान में लगी है। मामले में आरोपित युवक पर शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।