Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हलालपुर में जर्जर पम्प हॉउस की भरभरा कर गिरी छत के मलबे की चपेट में आया बकरी चराने वाला नाबालिग चरवाहा । आधा घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने नाबालिग बच्चे को मलबा हटाकर बाहर निकाला। 

कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर १४ वर्षीय सुनील बकरियां चराने ईसाई कब्रस्तान के पहुंचा था। इसी दौरान १४ वर्षीय सुनील एक पुराने खंडहरनुमा ढांचे की छांव में खड़ा हो गया। उस ढांचे में चार पिलर के ऊपर छत डली थी, जो अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ी। छत के मलबे में १४ वर्षीय सुनील के शरीर का कुछ हिस्सा दब गया। यह देखकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना बड़े तालाब में बने पुराने पंप हाउस की है। बताया जा रहा है कि दो भाई बकरी चराने के लिए बड़े तालाब के केचमेंट एरिया में पहुंचे थे। बकरी चराने के दौरान पुराने पंप हाउस में बड़ा भाई बैठा हुआ था, तभी अचानक जर्जर पंप हाउस का ढांचा गिरने से नाबालिग चपेट में आ गया।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने  १४ वर्षीय सुनील को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया । घायल  १४ वर्षीय सुनील को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां १४ वर्षीय सुनील की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।