Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कमला नगर के नेहरू नगर चौराहे पर पुलिस हवलदार के इकलौते बेटे को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला।

 कमला नगर थाना एसआइ गौरव पांडे ने बताया कि नेहरू नगर पुलिस लाइन निवासी पुलिसकर्मी हवलदार प्रद्युम्न मीणा का इकलौता बेटा 12 वर्षीय अंकुर मीना रविवार दोपहर करीब तीन बजे अपने चचेरे भाई के साथ नेहरू नगर चौराहे के पास गन्ने का रस पीने के लिए आया था, इकलौते नाबालिग बेटे 12 वर्षीय अंकुर मीना ठेले के बगल में खड़ा हुआ था, उसी समय नेहरू नगर की तरफ से भदभदा की तरफ जाने के लिए एक कार निकली और कार की रफ्तार काफी तेज थी, मोड़ पर एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में कार नाबालिग अंकुर मीणा को रौंदती हुई निकल गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार को रूकवाया। बाद में घायल बच्चे 12 वर्षीय अंकुर मीना को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां घायल बच्चे 12 वर्षीय अंकुर मीना को मृत घोषित कर दिया गया। इधर, हादसे की खबर सुनकर बच्चे के स्वजन सन्न रह गए , उनको यकीन नहीं हुआ कि अभी थोड़ी देर पहले हंसते खेलते घायल बच्चे 12 वर्षीय अंकुर मीना बाहर गया था और यह अनहोनी हो गई। घटना के बाद घर में मातम पसर हुआ है। 

वहीँ टीआइ कमला नगर निरूपा पांडे ने बताया कि कार चालक एक प्री वेडिंग शूट के लिए जा रहा था, कार चालक के साथ कार चालक का परिवार भी था। कार चालक कार को मोड़ पर भी तेज रफ्तार में चला रहा था, अचानक से कार अनियंत्रित होकर मासूम पर चढ़ गई और मौत हुई। कार चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया गया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।