पिता को बचाने पहुंचीं नाबालिग बेटियों से भी मनचले ने की छेड़छाड़

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अवधपुरी में सौम्या पार्क लैंड के पास दो पक्षों में विवाद के दौरान युवक ने पहले तो अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिता को बचाने के लिए पहुंचीं नाबालिग बेटियों से भी मारपीट कर अश्लील हरकत कर दी।
अवधपुरी पुलिस के मुताबिक सौम्या पार्क लैंड के पास की बस्ती निवासी मुकेश चाय-पान की गुमठी चलाता है। कुछ दिन पहले मुकेश की पत्नी घर छोड़कर चली गई है। मुकेश को शक है कि पत्नी के घर से चले जाने के पीछे मोहल्ले में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति का हाथ है। इस बात को लेकर शुक्रवार सुबह मुकेश ने उस व्यक्ति को अपनी दुकान पर बात करने बुलाया था। विवाद की आशंका होने पर अधेड़ के पीछे-पीछे उसकी 14 और 16 वर्ष की नाबालिग बेटियों भी दुकान पर पहुंच गई थीं। बातचीत के दौरान तैश में आकर मुकेश ने अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। पिता को बचानेनाबालिग बेटियों आगे बढ़ीं, तो मारपीट करते हुए मुकेश ने नाबालिग बेटियों के साथ अश्लील हरकत भी कर दी। पुलिस ने मुकेश के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीँ झगड़े के दौरान मुकेश के पैर में भी गंभीर चोट लग गई थी।मुकेश की शिकायत पर अधेड़ के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा कायम किया गया है।पुलिस में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।