Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर एक व्यक्ति ने हाईटेंशन तारों को पकड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांदा,उत्तर प्रदेश निवासी सोनू यादव अचानक भोपाल रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया, यही नहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ देर इधर-उधर दौड़ने के बाद अचानक उसने ट्रेन को सप्लाई देने वाली हाई टेंशन लाइन को पकड़ लिया।देखते ही देखते हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया। इस दौरान बांदा,उत्तर प्रदेश निवासी सोनू यादव पूरी तरह से झुलस गया।बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़े शख्स ने जैसे ही हाईटेंशन लाइन के तार पकड़े, जोरदार धमाके के साथ युवक के शरीर में आग लग गई। हालांकि, झटका लगते ही उसका हाथ तार से छूट गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुआ है। हालांकि, हादसे के बाद उसके शरीर से धुआं निकल रहा था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गंभीर हालत में बांदा,उत्तर प्रदेश निवासी सोनू यादव को अस्पताल में भेजा गया है, जहां बांदा,उत्तर प्रदेश निवासी सोनू यादव का उपचार चल रहा है। युवक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है, जिसका नाम सोनू यादव है। स्टेशन पर इस तरह की घटना सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। जानकारी के अनुसार सोनू अचानक स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया, देखते ही देखते हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया। उस पर नजर पड़ते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

वहीँ घटना के बाद स्टेशन प्रबंधन द्वारा तत्काल तारों में करंट बंद किया गया। इसके बाद जीआरपी टीम ने शख्स को ट्रेन से नीचे उतारा। वहीं, गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे अस्पताल रवाना कर दिया गया है। वहीं, जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।फिलहाल, इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है कि आखिरकार युवक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया है ? हालांकि, एक जानकारी ये भी सामने आई है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।