Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिसरोद में ज्ञान गंगा आर्चेड स्कूल छात्रावास में मासूम से हुई हैवानियत से नाराज सीएम के निर्देश पर एसआइटी गठित की गई है। 

मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक, आठ वर्षीय बच्ची को उसकी मां ने करीब 10 दिन पहले पढ़ने के लिए स्कूल में भर्ती कराया था। स्कूल के छात्रावास में उसके रहने का इंतजाम किया गया था।सोमवार रात बच्ची ने मां को घटना की जानकारी दी तो माँ रात में ही बच्ची को लेकर थाने पहुंच गई और मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने तत्काल महिला उपनिरीक्षक के साथ बच्ची को अस्पताल भेजा, लेकिन बच्ची की मां ने रात में चिकित्सा परीक्षण कराने से मना कर दिया।मंगलवार को चिकित्सा परीक्षण में घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की पहचान के लिए बुधवार से स्कूल के संचालक समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करेगी।

सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद एसआइटी बनी है। एसआइटी में मिसरोद संभाग के एसीपी डा रजनीश कश्यप, मिसरोद टीआइ मनीष भदौरिया और एसआइ श्वेता शर्मा शामिल की गई है। एसआइटी ने अरेरा हिल्स थाने के एसआइ प्रकाश राजपूत की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। बच्ची की मां का आरोप है कि एसआइ ने पीड़िता की माँ को शिकायत करने से रोका था। डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि मामले में आरोपित अभी भी अज्ञात है, बच्ची का दोबारा से चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है।