फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के दौरान दो कर्मचारी हुए घायल
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की एक पेंट फैट्री में मंगलवार दोपहर आग लग गई है. जिससे यहां रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे दो कर्मचारी भी घायल हो गए।
नगर निगम के फायर फाइट विजय त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदपुरा में रुचि रेस्टोरेंट के पास शुभ हास्पिटल के सामने माइकल इंडस्ट्री में पेंट व पाउडर कोडिंग का काम किया जाता है। दोपहर करीब ढाई बजे कर्मचारी पेंट करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे दो कर्मचारी घायल हुए।दमकलकर्मियों ने बताया कि आग की सूचना कंट्रोल रुम में दोपहर 2.25 बजे मिली थी। जिसके बाद मौके पर तीन दमकल गाड़ियां गोविंदपुरा फायर स्टेशन से भेजी गई। करीब 20 मिनट में यह आग पूरी तरह बुझा ली गई थी. लेकिन जब दमकलकर्मी फैट्री के अंदर जाने लगे, तो फैक्ट्री मालिक ने अंदर जाने से रोक दिया।फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फायर कंट्रोल में सूचना देने के बाद आग लगने की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. जिससे मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। अब पड़ताल की जा रही है, कि आग किन कारणों से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ है।