Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अवधपुरी में सेवानिवृत्त डीएसपी की पत्नी के साथ ज्वेलर्स द्वारा जेवर बनाने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

अवधपुरी एसआइ शिवबाबू त्रिपाठी ने बताया कि सुरभि एवेन्यु निवासी नरेश कुमार नाहर सेवानिवृत्त डीएसपी हैं। सेवानिवृत्त डीएसपी नरेश कुमार नाहर की पत्नी ने समन्वय नगर में ज्वेलर्स जयंत सोनी को जेवरात बनाने का मार्च 2015 में आर्डर दिया था। इसके लिए सेवानिवृत्त डीएसपी की पत्नी की ओर से करीब तीन लाख रुपये दे दिए गए थे। उसके बाद से सेवानिवृत्त डीएसपी नरेश कुमार नाहर की पत्नी जब ज्वेलर्स जयंत सोनी से जेवर बनाकर देने की बात करतीं तो ज्वेलर्स जयंत सोनी सेवानिवृत्त डीएसपी नरेश कुमार नाहर की पत्नी को टाल देता था। इसी दौरान सेवानिवृत्त डीएसपी नरेश कुमार नाहर की पत्नी को पता चला कि ज्वेलर अपना मकान बेचकर कोरिया, छत्तीसगढ़ शिफ्ट हो गया। ज्वेलर्स जयंत सोनी ने जाने के बाद न तो डीएसपी की पत्नी के जेवर बनाकर दिए, न रकम वापस की। जब इसकी जानकारी सेवानिवृत्त डीएसपी नरेश कुमार नाहर की पत्नी को लगी तो उन्होंने ज्वेलर से फोन पर बात की, लेकिन ज्वेलर्स जयंत सोनी उन्हें लगातार टरकाता रहा। आखिरकार परेशान होकर सेवानिवृत्त डीएसपी नरेश कुमार नाहर की पत्नी ने इस मामले की शिकायत अवधपुरी थाने में की। इस पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपित ज्वेलर्स जयंत सोनी पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली। अब पुलिस जल्द ही आरोपित ज्वेलर्स जयंत सोनी की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ जाएगी।