Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में अपने साथियों के साथ स्टाप डेम में नहाने गया युवक गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद रविवार को युवक के शव को ढूंढ निकाला।

कोलार पुलिस के मुताबिक ब्लूमून कालोनी निशातपुरा निवासी ३२ वर्षीय अहमद खान इवेंट मैनेजमेंट व टेंट हाउस का काम करने वाली कंपनी में काम में काम करता था। शनिवार को निशातपुरा निवासी ३२ वर्षीय अहमद खान अपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ मदर टेरेसा स्कूल के पास स्थित मैरिज गार्डन में काम करने के लिए पहुंचा था। शादी का काम खत्म हो जाने के बाद सभी लोग इनायतपुर स्टाप डेम पहुंचे थे। सभी लोग यहां पर नहा रहे थे इसी दौरान अहमद गहरे पानी में चला गया तथा वहां जाकर डूब गया। साथ के लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोताखोर व पुलिसकर्मी वहां पर पहुंच गए। शनिवार की शाम को डेम के पानी में अहमद की तलाश शुरू की। शाम के बाद अंधेरा हो जाने के कारण शव की तलाश बंद कर दी गई। रविवार  सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। दोपहर के समय निशातपुरा निवासी ३२ वर्षीय अहमद खान की लाश को बरामद किया गया। निशातपुरा निवासी ३२ वर्षीय अहमद खान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद निशातपुरा निवासी ३२ वर्षीय अहमद खान के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।वहीँ पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी कर अपनी विवेचना भी शुरू कर दी है।