शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अयोध्या नगर बायपास पर गुरुवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति और दो वर्ष का बच्चा घायल हो गया।
छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय दिशा पत्नी विजय कुशवाह ग्राम सेमरा, अशोका गार्डन में परिवार के साथ रहती थी। 28 वर्षीय दिशा कुशवाह गृहिणी थी, जबकि विजय एक निजी फर्म में काम करते हैं। 28 वर्षीय दिशा कुशवाह के दो बच्चे हैं। पति विजय और 28 वर्षीय दिशा कुशवाह गुरुवार रात को अपने दो साल के बेटे को लेकर बाइक से पीपुल्स माल के पास स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। विजय का छोटा भाई भी उस कार्यक्रम में अपनी बाइक से पहुंचा था। रात लगभग 11 बजे सभी वापस घर जाने के लिए निकले थे। विजय कुशवाह ने जिंदल अस्पताल के साामने बने डिवाइडर के कट प्वाइंट से सेमरा की तरफ जाने के लिए बाइक को मोड़ा। विजय कुशवाह की बाइक सड़क पर पहुंची ही थी, तभी अयोध्या नगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने विजय कुशवाह की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद 28 वर्षीय दिशा कुशवाह की मौत हो गई। वहीँ पति विजय और उसके बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।घटना के समय महिला का देवर एक अन्य बाइक से पीछे आ रहा था। उसने टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक को पीछा कर रुकवाया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।