Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 पिपलानी में पाश कालोनी कल्पना नगर में रहने वाले डाक्टर पर शनिवार रात पहले से घात लगाकर खड़े हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

पिपलानी पुलिस के मुताबिक मकान नंबर-102, कल्पना नगर निवासी 42 वर्षीय रितेश सहगल पेशे से डाक्टर हैं। शनिवार को कल्पना नगर निवासी 42 वर्षीय डाक्टर रितेश सहगल निजी काम से सिवनी मालवा गए थे। वहां से रात के समय करीब पौने दस बजे घर वापस लौटे थे। कल्पना नगर निवासी 42 वर्षीय डाक्टर रितेश सहगल ने घर के सामने कार खड़ी की। जैसे ही गेट खोलकर कार से बाहर निकले, तभी एक युवक ने कल्पना नगर निवासी 42 वर्षीय डाक्टर रितेश सहगल पर चाकू से कई वार किए और कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े अपने एक साथी के साथ भाग निकला।

कल्पना नगर निवासी 42 वर्षीय डाक्टर रितेश सहगल के स्वजन ने गंभीर रूप से घायल डाक्टर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाए। डाक्टर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। फुटेज से पता चला कि डाक्टर पर हमला करने वाला अपने एक साथी के साथ बाइक से वहां पहुंचा था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसी साथी के साथ हमलावर फरार भी हो गया । मामले में सहायक पुलिस आयुक्त दीपक नायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से मिले आरोपित के हुलिए को डाक्टर ने पहचान लिया है। वारदात को डाक्टर के बड़े भाई के साले ने अंजाम दिया है। डाक्टर के बड़े भाई का आरोपी साला बैरागढ़ का रहने वाला है। पुलिस आरोपी हमलावर साले की सरगर्मी से तलाश कर रही है।