Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कमला नगर की नया बसेरा मल्टी में शराब के चलते पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।

कमला नगर टीआइ निरूपा पांडे ने बताया कि 37 वर्षीय रवि परमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नया बसेरा मल्टी में रहता था और मजदूरी किया करता था। 37 वर्षीय रवि परमार शराब पीने का आदी थी, रोजाना शराब पीकर घर पहुंचता था।इसके कारण 37 वर्षीय रवि परमार का अपनी पत्नी से विवाद होता था। करीब तीन दिनों से रोजाना 37 वर्षीय रवि परमार का अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था। रविवार को एक बार फिर विवाद होने ने पर रवि परमार ने चौथी मंजिल कूदकर जान दे दी। करीब तीन दिनों से 37 वर्षीय रवि परमार का घर में शराब पीने की आदत के कारण पत्नी से विवाद हो रहा था। एक बार फिर विवाद होने पर 37 वर्षीय रवि परमार ने यह कदम उठा लिया।

जब लोगों ने 37 वर्षीय रवि परमार को जमीन पर लहूलुहान हालत में देखा तो 37 वर्षीय रवि परमार के स्वजनों को जानकारी दी। बाद में पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर शव को हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया। 37 वर्षीय रवि परमार के स्वजनों के बयान में नशे का आदी और पति - पत्नी के विवाद के बाद कूदने की बात सामने आइ है। उसके आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।