होटल में युवती की निर्मम हत्या, संदेही युवक गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा में के-स्क्वायर होटल के कमरे में एक युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस ने निर्वस्त्र अवस्था में युवती का शव बरामद किया।
शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुरा में के-स्क्वायर होटल के कमरे में पुलिस ने निर्वस्त्र अवस्था में युवती का शव बरामद किया है ।मृतका की उम्र 26-27 साल रही होगी। मृतका युवती के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे लगता है कि मृतका के साथ मारपीट की गई थी। युवती के नाम की पहचान हो गई है। मृतका के घर का पता तलाश किया जा रहा है। इधर, पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है, जो युवती को साथ लेकर आया था, आरोपित का नाम पीके पांडे बताया जा रहा है, जो कोलार थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश है। कोलार निवासी शातिर बदमाश पीके पांडे पर छेड़खानी, दुष्कर्म समेत एक दर्जन से ज्यादा महिला अपराध दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह दोपहर के समय एक युवक के साथ होटल पहुंची थी। उसके बाद युवक चला गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। पंचनामा तैयार करने के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया है। होटल के कमरे को पुलिस ने फिलहाल सील कर दिया।जिस होटल में युवती की लाश बरामद हुई है, पुलिस जांच में होटल में अवैध गतिविधियां संचालित होने की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह होटल कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर के पास है। आरोपित युवक कोलार निवासी शातिर बदमाश पीके पांडे के अक्सर इस होटल में अलग-अलग लड़कियों के साथ आने की जानकारी मिली है।पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। पंचनामा तैयार करने के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया है। होटल के कमरे को पुलिस ने फिलहाल सील कर दिया। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।पुलिस गिरफ्तार कोलार निवासी शातिर बदमाश पीके पांडे से पूछताछ कर रही है।