Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

टीटी नगर में दो बार के जिलाबदर कुख्यात बदमाश की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने सरेराह अपनी सैंडल उतारकर जमकर पीटा। 

 टीटी नगर पुलिस ने बताया कि दो बार के जिलाबदर कुख्यात बदमाश गौरव गौड पीड़ित युवती से जबरदस्ती छेड़छाड़ कर रहा था। छेड़छाड़ करने पर गुस्साई युवती ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को पकड़ा और सैंडल उतारकर मनचले युवक की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। टीटी नगर में एक युवती के साथ मनचले युवक को छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। युवती ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को पकड़ा और सैंडल उतारकर मनचले युवक की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपित युवक का नाम गौरव गौड बताया जा रहा है। मनचले युवक टीटी नगर इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। यह भी पता चला है कि पुलिस मनचले युवक गौरव गौड के खिलाफ दो बार जिलाबदर की कार्रवाई भी कर चुकी है।