होटल में खाना खाने गये डॉक्टर फैमिली के घर में हुई थी चोरी की वारदात,पांच आरोपी गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा में डाक्टर के घर में घुसकर नकदी व जेवरात समेत लाखों की लूटपाट के मामले में पुलिस ने डाका डालने वाले नाबालिग समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से करीब 49 लाख रुपये बरामद हुए हैं, आराेपिताें के चार साथी फरार हैं।
चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक मूलत: नागौद सतना निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह शाहपुरा सी सेक्टर पत्नी सविता सिंह स्वजनों के साथ रहते हैं।ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के घर में धर्मेंद्र सिंह परिहार अपनी पत्नी सुमन के साथ काम करता है। ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने धर्मेंद्र सिंह परिहार के अलावा एक नाबालिग को भी अपने घर छोटे मोटे काम करने के लिए रखा है।ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह से पुलिस को 12 बजे के करीब सूचना मिली थी, कि घर में पांच से छह अज्ञात बदमाशों 50 लाख रुपये, सोने चांदी के जेवरात के साथ हीरे का हार की डकैती कर ले गए।घटना के समय घर पर नौकरों ही थे,घर के मालिक होटल में खाना खाने गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल शहर में नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई।
शाहपुरा बी सेक्टर निवासी डा. अंशुल सिंह की बेटी का सोमवार को जन्मदिन था। डा. अंशुल सिंह रात को अपने स्वजनों के साथ बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने होटल नूर-उस-सबाह गए थे। घर पर डा. अंशुल सिंह के वृद्ध नौकर के साथ एक और नौकर था। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने नौकरों को जमकर पीटा और लूटपाट कर फरार हो गए। डाक्टर जब वापस घर पहुंचे, तब उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद डा. अंशुल सिंह ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस को इस घटना में घर के एक नौकर की भूमिका संदिग्ध लगी, जो घटना के बाद गायब हो गया था। उसे डा. अंशुल सिंह ने कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस ने उसके दो और साथियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है।होटल में खाना खाने गये डॉक्टर फैमिली के घर में हुई थी वारदात।नौकर को बंधक बनाकर मारपीट कर पिस्टल की नोक पर करी थी डकैती।डकैती कर फरार हो गए थे आरोपी।घटना के बाद ही प्रमुख स्थानों पर और बायपास पर लगाई गई थी पुलिस-चेकिंग।मिसरोद थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा था पिस्टल कारतूस के साथ संदिग्ध युवक।पुलिस पूछताछ में हुआ डकैती का हुआ खुलासा।डकैती के खुलासे में जिला सीहोर के सलकनपुर, जिला रायसेन के ओबेदुल्लागंज, सत्लापुर और मंडीदीप में टीमें रवाना की गई। सभी पुलिस टीमों ने दबिश दे कर आरोपियों को दबोचा।दबोचे गए आरोपियों से खुली डकैती।गिरफ्तार आरोपियों का जिला रायसेन के मंडीदीप में पूर्व में भी अपराधिक रिकॉड दर्ज।फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
वहीँ मिसरोद पुलिस को सोमवार देर रात बाइक पर पैदल धक्का मारते ले जाते युवक दिखा,उसे रोका तो पुलिस को उसके हाथ पर खून नजर आया, संदेह होने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया,जहां युवक की पहचान संतोष नगर मंडीदीप रायसेन निवासी 24 वर्षीय अमित राठौर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर संदेही युवक अमित राठौर के पास से रुपये और उसके बाइक में से पांच - पांच सौ की गडि़यां बरामद हुई। पुलिस ने सख्ती की तो देही युवक अमित राठौर टूट गया। देही युवक अमित राठौर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने किंग पार्क सिटी शिवाालिक ब्लाक मंडीदीप रायसेन निवासी 31 वर्षीय संतोष कुमार जांगडे, राम नगर निवासी निवासी सोनू उर्फ बलवंत अहिरवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद घटना में शामिल पीडित परिवार का ड्राइवर पाल ढाबा के पीछे मिसरोद निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मण सिंह कीर और नाबालगि नौकर के बारे में जानकारी मिली। जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों टूट गए और घटना में शामिल होना कबूल कर लिया। गिरफ्तार रायसेन के बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड मिला है, इसके अलावा ड्राइवर का भी कार में आग लगाने का एक अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली है। लक्षमण को इस वारदात में करीब पांच लाख रुपये मिलने की बात भी सामने आई है। आरोपितों के पास से धारदार हथियार , देशी कट्टा और नकदी बरामद की गई है।
राजधानी भोपाल से एसीपी चूनाभट्टी अंजली रघुवंशी,एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे सहित निरीक्षक चूनाभट्टी भूपिंदर सिंह कौर, मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया, कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय,थाना प्रभारी शाहपुरा आरएस शक्तावत, क्राइम ब्रांच से एसआई सूरज रंधावा, रायसेन जिले से एसडीओपी ओबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराना,थाना प्रभारी ओबेदुल्लागंज भरत प्रताप सिंह( बीपी सिंह), मंडीदीप थाना प्रभारी सुरेश मीना सहित राजधानी के थाना चूनाभट्टी से प्रधान आरक्षक राजेश सेन, भूपेंद्र शर्मा और थाना कोलार से प्रधान आरक्षक बृज किशोर जादौन, नवीन त्रिपाठी, थाना कोलार से आरक्षक कपिल कौशिक एवं क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल : शाहपुरा डकैती में पाचं आरोपितों को गिरफ्तार किया है,इस साजिश में पीड़ित परिवार के नौकर शामिल निकले हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।