प्रशासन ने 15 करोड़ की शासकीय जमीन भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
पिपलिया पेंदे खाँ में तहसील एमपी नगर तहसील क्षेत्र में जिला प्रशासन,नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को भूमाफिया के कब्जे से 15 करोड़ 50 लाख की जमीन मुक्त कराई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसडीएम नजूल वृत एमपी नगर एल.के. खरे के निर्देशन में तहसीलदार एम पी नगर सुनील वर्मा, थाना प्रभारी बागसेवनिया अमित सोनी, नायब तहसीलदार अनामिका सर्राफ, भेल अधिकारी चित्रेश दत्ता ,नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रीतेश गर्ग , २० राजस्व कर्मचारी , २0 पुलिस कर्मचारी ,२० नगर निगम अमला , ३० भेल कर्मचारी व सुरक्षा कर्मचारीयों के सहयोग से और 3 जेसीबी मशीन के माध्यम से ग्राम पिपलिया पेंदे खाँ स्थित भूमि खसरा क्रमांक 101,102,103,104 रकबा 0.700 हेक्टेयर भूमि को भूमाफिया भैया भाई ,अम्मू भाई, शहजाद जमील और जिंसी चौराहा निवासी जहीर अहमद ,पिपलिया पेंदे खां निवासी हबीब अहमद के विरुद्ध कार्रवाई कर शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। उक्त भू माफिया द्वारा शासकीय भूमि में प्लाटिंग कर भूमि विक्रय की जा रही थी जिसका बाजारू मूल्य 15,50,00,000 रुपये है।
तहसील एमपी नगर क्षेत्र में ग्राम पिपलिया पेंदे खा स्थित भूमि खसरा क्रमांक 101,102,103,104 रकबा 0.700 हेक्टेयर भूमि को भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई ।जिला प्रशासन,नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को भूमाफिया के कब्जे से 15 करोड़ 50 लाख की जमीन मुक्त कराई गई है।