अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद में गुर्गों ने गोली मारकर ले ली रेत कारोबारी की जान......

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भिंड में भारौली तिराहे पर रेत के कारोबार में अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद में गुर्गों ने गोली मारकर ले ली रेत कारोबारी की जान।
सीता नगर भिंड निवासी रेत कारोबारी शिवम तोमर ने बताया,कि वे लोग रेत का कारोबार करते हैं, उनकी गाड़ियों से ही रेत का परिवहन किया जाता है। इन्हीं रेत की गाड़ियों से अवैध पैसा वसूली का काम पुलिस के प्राइवेट गुर्गों द्वारा किया जाता है। शिवम ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह जब अपने भाई लव के साथ भारौली तिराहे पर खड़ा हुआ था, तो वहां पर रामू नाम का बदमाश आ गया। शिवम ने बताया कि रामू ने रेत की गाड़ियों के निकलने पर पैसे मांगे, जब शिवम और उसके भाई लव ने कहा कि उनकी गाड़ियां तो अंडरलोड निकली है तो फिर भी किस बात का पैसा दें?जिस पर नाराज रामू झगड़ा करने लगा।इसी बीच जब रामू का छोटा भाई बंदूक लेकर पहुंचा, तो रामू ने उस से बंदूक छीन ली और सीधे गोली चला दी. यह गोली शिवम के भाई लव को लगी. शिवम ने यह भी आरोप लगाया है कि देहात थाने में पदस्थ सौरभ राजावत नाम का आरक्षक मौके पर ही मौजूद था। आरक्षक सौरभ राजावत के अंडर में ही रामू रेत के वाहनों से अवैध वसूली करता है। पुलिस आरक्षक सौरव राजावत ने ही चिल्लाकर कहा था, '' गोली मार दो...''
घायल लव को लेकर उसका भाई रेत कारोबारी शिवम तोमर जिला अस्पताल पहुंचा. यहां घायल लव की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन लव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक लव के भाई शिवम ने आरोप लगाया है, कि यह अवैध वसूली का खेल देहात टीआई प्रदीप सोनी के इशारे पर चल रहा है. इसलिए टीआई को बर्खास्त किया जाए और लव की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए।
हालांकि, इस मामले में सीएसपी अरुण कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं और पूरी घटना की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।