सत्ता के नशे में चूर मंत्रीजी के बेटे की गुंडागर्दी से सहमे रेस्टोरेंट संचालक दंपती

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा के त्रिलंगा में रंगपंचमी की रात करीब सवा आठ बजे अम्मा-बाबूजी रेस्टोरेंट में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान और उसके साथियों द्वारा मचाए उत्पात से रेस्टोरेंट संचालक और उनकी पत्नी काफी डरे हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंगपंचमी की रात करीब सवा आठ बजे त्रिलंगा स्थित अम्मा-बाबूजी रेस्टोरेंट में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान और उसके साथियों द्वारा मचाए उत्पात से ३३ वर्षीय रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन और उनकी पत्नी ३१ वर्षीय अलीशा सक्सेना काफी डरे हुए हैं। ३३ वर्षीय रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन की पत्नी ३१ वर्षीय अलीशा सक्सेना का कहना है कि अब कारोबार चलाना मुश्किल हो जाएगा। रेस्टोरेंट के पीछे ही मंत्री का घर है। वहीं ३३ वर्षीय रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन की पत्नी ३१ वर्षीय अलीशा सक्सेना का कहना है कि उस रात सिर्फ मारपीट करने से रोकने पर ही उन्होंने मेरे पति रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन का सिर फोड़ दिया था।मंत्री के बेटे को पावर का इतना नशा था कि वह जानवर बन गया था। हम रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे, तभी देखा एक युवक को दो-तीन लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। मुझसे रहा नहीं गया तो दुकान के अंदर से ही उन्हें मारपीट न करने को कहा तो उधर से कहा गया कि तुम्हें भी उठाकर फेंक दूंगा... जानती नहीं हो, मैं मंत्री का बेटा हूं।डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू ने बताया कि जब हम थाने पहुंचे तो मंत्री का बेटा भी पहुंच गया और हमें धमकाने लगा, पुलिसवालों के साथ भी झूमाझटकी करने लगा। थोड़ी देर में सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस ने बचाने के लिए मुझे मेरी पत्नी के साथ कार में और हमारे कुक को टेबल के नीचे छिपा दिया। किसी तरह हमें मेडिकल के लिए भेजा गया।
वहीँ पीड़िता अलीशा ने बताया कि पुलिस ने पति रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन के सिर में गंभीर चोट लगने के बाद भी हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज नहीं की। आरोपितों ने मेरे साथ अभद्रता, छेड़खानी, मारपीट की, लेकिन एफआइआर मामूली धाराओं में दर्ज की गई। वहीं मीडियाकर्मी विवेक सिंह (जिनसे मंत्री के बेटे का विवाद हुआ था) ने बताया कि पुलिस उनकी भी एफआइआर करना नहीं चाह रही है।