Mp03.in संवाददाता  भोपाल 

कुख्यात बदमाश सलमान लाला को क्राईम ब्रांच इंदौर एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध हथियार सहित हुआ गिरफ्तार  । 

एमआईजी पुलिस एंव इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्वाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर थाना एमआईजी के हत्या के प्रयास में फरार चल रहे लिस्टेड गुंडे सलमान लाला को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं । मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर  खजराना चौराहे के पास सर्विस रोड पर किसी का इंतजार कर रहा संदिग्द व्यक्ति जिसने अपनी पेंट के कमर मे पिस्टल टाईप हथियार रखा है उक्त सूचना पर थाना एमआईजी की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर संदिग्द व्यक्ति की घेराबंदी की एंव नाम पता पूछते संदिग्द ने अपना नाम शहनवाज उर्फ लाला उर्फ सलमान पिता मोहम्मद निजाम उम्र 28 साल निवासी नया बसेरा इंदौर बताया एंव  संदिग्द के कब्जे से देशी पिस्टल एंव दो जिंदा कारतूस कुल किमती 11,000/- रुपये एंव दूसरी जेब मे एक सैमसंग गैलेक्सी Zflip3-5G  किमती 65 हजार विधिवत जप्त कर आरोपी सलमान लाला के विरुद्ध अपराध  धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

आरोपी सलमान लाला इंदौर के विभिन्न थानो के वारंटो में फरार है एंव थाना एमआईजी के हत्या के प्रयास के मामलें में भी फरार चल रहा था । आरोपी कुख्यात बदमाश सलमान लाला किसी एक नियत स्थान पर नही रहता था। कुख्यात बदमाश सलमान लाला लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और अपने मोबाईल फोन का इस्तेमाल भी नही करता था । आरोपी कुख्यात बदमाश सलमान लाला सोशल मिडिया के माध्यम से ही दोस्तों से संपर्क करता था।कुख्यात बदमाश सलमान लाला को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।