बाइक से घर जा रहे नमकीन फैक्ट्री के मालिक हुए हादसे का शिकार, मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
वीआइपी गेस्ट हाउस लालघाटी के सामने हुए हादसे में बाइक से जा रहे नमकीन फैक्ट्री के मालिक की इलाज के दौरान हुई मौत ।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक सुदामा नगर, सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर सुदामा नगर, सीहोर में रहते थे। भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर की नमकीन की फैक्ट्री है। सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर सीहोर से भोपाल रोज अप-डाउन करते थे। शुक्रवार रात सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर भोपाल स्टेशन के पास दुकान पर आर्डर डिलीवर करने गए हुए थे। वहां से सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात 11 बजे लालघाटी स्थित वीआइपी गेस्ट हाउस के सामने अज्ञात वाहन ने सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर की बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात दो बजे सीहोर निवासी 46 वर्षीय राजेश राठौर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर लगता यही है कि अज्ञात वाहन ने नमकीन व्यापारी को टक्कर मारी होगी। मामले में पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।