Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

इंदौर में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए विडियो बनाकर वायरल करने वाला शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार। 

इंदौर क्राईम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी  सिंधुनगर जूनी इंदौर निवासी २२ वर्षीय शातिर बदमाश सुजल उर्फ शूटर भाट  सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए विडियो रील बनाकर वायरल करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार हुआ है ।इंदौर शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आरोपी  सिंधुनगर जूनी इंदौर निवासी २२ वर्षीय शातिर बदमाश सुजल उर्फ शूटर भाट रील बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहा था विडियो वायरल ।इन्दौर क्राइम ब्रांच टीम को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों को लहराते हुए सोशल मीडिया पर डाल दहशत फैल रहा है। तफ्तीश करने पर पता चला की शातिर बदमाश माणिकबाग ब्रिज इंदौर के नीचे अवैध हथियार चाकू लेकर खड़ा है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये हुये स्थान पर बताये गये हुलिये के शातिर बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार सिंधुनगर जूनी इंदौर निवासी २२ वर्षीय शातिर बदमाश सुजल उर्फ शूटर भाट की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध हथियार चाकू जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया  ।आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट की परिधी में आने से थाना जूनी इंदौर पर आरोपी के विरूद्ध अप.धारा 25 आयुध अधिनियम 1959  का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।