Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गांधीनगर में पुलिस ने सातवीं की छात्रा की शिकायत पर कार सवार दो मनचलों के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

गांधीनगर थाना पुलिस के मुताबिक गांधी नगर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। किशोरी ने रविवार शाम अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।जिसमें 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह घर के पास किराना की दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी। इस दौरान अनिकेत और उसका साथी नरेंद्र वहां कार लेकर खड़े थे। आरोपी अनिकेत ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को आवाज दी, तो 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अनुसनी कर दुकान चली गई। वहां से सामान लेकर वापस लौट रही थी, तभी अनिकेत ने जबरन 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी का हाथ पकड़ लिया और बोला कि मेरा दोस्त नरेंद्र बात करना चाहता है। 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर घर पहुंची और अपनी मां को घटना के बारे में बताया। फिर किशोरी ने रविवार शाम अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर कार सवार आरोपी अनिकेत और उसका साथी नरेंद्र दोनो मनचलों  के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।साथ ही छात्रा की शिकायत पर कार सवार आरोपी अनिकेत और उसका साथी नरेंद्र की तलाश भी शुरू कर दी है।