Mp03.in संवाददाता  भोपाल : 

 मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी झुग्गी बस्ती में परिवार संग रह रही नाबालिग बालिका ने फाँसी लगाकर की आत्महत्त्या । जब मां दोपहर में काम से घर वापस लौटी तो बालिका को फाँसी के फंदे पर लटका देखा।

मिसरोद पुलिस के मुताबिक जाटखेड़ी निवासी १२ वर्षीय नाबालिग अंजली बाघमारे जाटखेड़ी झुग्गी बस्ती में रहती थी और कक्षा छठवीं में पढ़ती थी। १२ वर्षीय नाबालिग अंजली बाघमारे के पिता निजी काम करते हैं, जबकि मां हाउसकीपिंग का काम करती है। गुरुवार सुबह पिता छोटे भाई को लेकर काम पर चले गए, जबकि मां भी अपनी ड्यूटी पर चली गई थी। अंजली घर पर अकेली थी। दोपहर करीब एक बजे मां घर पहुंची तो अंजली फांसी के फंदे पर लटकी मिली। यह देख मां की चीख निकल गई और माँ ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों की मदद से १२ वर्षीय नाबालिग अंजली बाघमारे को नीचे उतारकर इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने कुछ देर बाद ही १२ वर्षीय नाबालिग अंजली बाघमारे को मृत घोषित कर दिया।वहीं मृतका १२ वर्षीय नाबालिग अंजली बाघमारे के पास मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है, जिसमें १२ वर्षीय नाबालिग अंजली बाघमारे ने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, पढ़ाई समझ में नहीं आती है। आप लोग मुझे अच्छे से रहने और पढ़ाई करने के लिए बोलते हो, लेकिन हम जिंदा रहकर क्या करेंगे। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और मर्ग कायमी के बाद जांच शुरू कर दी है।