भोपाल एम्स में हंगामा : जमकर चले डंडे, मारपीट करते हुए गार्ड पर चढ़ाया ऑटो
Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

साकेत -नगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑटो से आए युवकों ने गुरुवार देर रात जमकर हंगामा किया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑटो से आए युवकों ने गुरुवार देर रात जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में हंगामा करने वाले युवक शराब के नशे में धुत थे। इलाज को लेकर नशे में धुत युवकों का विवाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से हुआ है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक सबसे पहले अस्पताल के ओपीडी पहुंचे, जहां से नशे में धुत युवकों को ट्रामा सेंटर जाकर इलाज कराने को कहा गया। इस पर नशे में धुत युवक ट्रामा में न जाते हुए ओपीडी में ही इलाज कराने की जिद पर अड़ गए।इधर, ओपीडी से चीख-पुकार और गालीगलौज की आवाजें सुनकर मामला शांत कराने के लिए बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। गार्ड्स ने नशे में धुत युवकों को ट्रामा में जाने को कहा तो नशे में धुत युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसपर एम्स के गार्ड्स भी इकट्ठे हो गए और मारपीट करने वालों को खदेड़ने के लिए नशे में धुत युवकों की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच जिस ऑटो से युवक और युवतियां पहुंचे थे , उस ऑटो चालक ने एम्स के एक गार्ड पर ही ऑटो चढ़ा दिया।

हालांकि गार्ड को ज्यादा चोट नहीं आई है। इधर, अबतक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, मामले को लेकर एम्स के पीआरओ केडी शुक्ला का कहना है कि युवकों ने जमकर शराब पी रखी थी, इसलिए मारपीट की शिकायत नहीं की। प्रबंधन ने उन्हें सिर्फ समझाने की कोशिश की थी।