Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक्स टाउन प्लानर श्री सुरेश कुलश्रेष्ठ के खिलाफ दूर-संचार हाउसिंग डेवलपमेंट सोसाइटी का फर्जी नक्शा पास करने पर EOW द्वारा 12 साल लंबी जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के अधिकारी द्वारा बताया गया कि, बावडियाकलां स्थित 1988 में 8.44 एकड़ भूमि  दूर-संचार हाउसिंग डेवलपमेंट सोसाइटी के नाम पर खरीदी गई थी। इसके बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से नक्शा पास कराया गया था । नियम था कि 15% क्षेत्र गरीब वर्ग के लिए आरक्षित करना है लेकिन गरीब वर्ग की जगह समिति ने अपने हिस्से में जमीन को शामिल कर लिया। जहाँ प्रावधान था कि 80 फीट की सड़क होगी लेकिन 40 फीट सड़क संशोधित करके नक्शा पेश किया गया। उपसंचालक नगर और ग्राम निवेश ने गरीबों की भूमि को संस्था को वापस कर दिया। इसके बाद कभी भी गरीब बस्ती के नाम पर जमीन का आवंटन नहीं हुआ। कोलार निवासी दूर संचार ग्रह निर्माण सहकारी समिति के सदस्यप्रमोद कुमार मुद्गल ने पूरे फर्जीवाडे़ की शिकायत ईओडब्ल्यू से साल 2012 में की थी। ने तत्कालीन समिति के अध्यक्ष दशरथ लाल जोशी से 1988 में 1500 स्क्वायर फीट का प्लॉट लिया था। मुदगल के प्लाट का नामांतरण 1990 में हुआ इसके बाद आवंटित जमीन का कब्जा मुद्गल को नहीं दिया गया और उसकी जगह पर पार्क के लिए आवंटित आरक्षित भूमि पर 12 प्लॉट बिना टीएसपी की अनुमोदन के ही कई सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर कर दिए गए। 

वहीँ जांच एजेंसी ने पाया कि दशरथ लाल जोशी ने खुद के नाम पर और अपने पुत्र और अपनी पोती के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराया गया। मामले में दशरथ लाल जोशी तत्कालीन दूरसंचार गृह सहकारी समिति, सुयश कुलश्रेष्ठ आर्किटेक्ट, टाउन प्लानर के फर्जी वाले का खुलासा हुआ। जोशी और टाउन प्लानर ने मिलकर पार्क और स्लम एरिया के लिए आरक्षित जमीनों को दूसरे सदस्यों को बेच दिया था ।