किसान का पौने दो लाख रुपए से भरा बैग दिनदहाड़े हुआ चोरी

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरसिया में कपड़े दुकान के सामने खड़ी बाइक के हैंडल पर टंगा किसान का पौने दो लाख रुपए से भरा बैग दिनदहाड़े चोरी हो गया।
बैरसिया पुलिस के मुताबिक ग्राम मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा ने बैरसिया थाने आकर शिकायत दर्ज कराई जिसमें मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा ने बताया कि वह खेती-किसानी करता है। मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा ने अपना ट्रैक्टर कमल मीणा को बेचा था, जिसके ऐवज में मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा को 01 लाख 90 हजार रुपये मिले थे। उसमें से आठ हजार रुपये मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा ने काम के लिए निकाल लिए थे, बाकी रुपये लेकर मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा घर जा रहा था। रास्ते में मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा आरके गारमेंट्स पर रुक गया। बैग में रुपयों के अलावा चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड भी रखा था। बैग को मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्मा बाइक के हैंडल पर टांगकर अंदर चला गया। वापस आया तो बैग चोरी हो चुका था। मनख्याई निवासी 45 वर्षीय किसान अमित शर्माने आसपास देखा तो बैग नहीं मिला। बाद में आरके गारमेंट्स के बाहर लगे सीसीटीवी देखा तो उसमें एक महिला बैग ले जाती नजर आई। इसके बाद अमित शर्मा ने थाने जाकर मामले की लिखित शिकायत की। इस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बाद अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी है।