Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अशोकनगर में  गुना रोड़ स्थित मारूति शोरूम के सामने 17 फरवरी की शाम सरेराह गोली मार कर युवक पर प्राणघातक हमला करने बाले दो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संजय मीणा की बहिन और सह आरोपी भोगीराम मीणा की पत्नि को त्रिलोकपुरी कालोनी अशोकनगर निवासी ३२ वर्षीय बंटी उर्फ अनिल मीना भगा ले आया था। प्रतिशोध की भावना के चलते वारदात को आरोपीयों ने अजांम दिया था ।जिसके लिए गुना रोड़ स्थित मारूति शोरूम के सामने 17 फरवरी की शाम त्रिलोकपुरी कालोनी अशोकनगर निवासी ३२ वर्षीय बंटी उर्फ अनिल मीना पर पहले से घात लगाकर बैठे हमलावर संजय मीणा और सह आरोपी भोगीराम मीणा ने कट्टे से फायर कर प्राण घातक हमला किया था।  गोली लगने से घायल हुए अनिल मीना को कोतवाली पुलिस नें तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया था। साथ ही  घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। 

पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कँवर एवं एसडीओपी श्री विवेक शर्मा ने गोली काण्ड के गुना रोड़ स्थित मारूति शोरूम के सामने 17 फरवरी की शाम  सरेराह गोली मार कर युवक पर प्राणघातक हमले के मामले को गम्भीरता से लेकर शहर में सनसनी फैलाते हुए भय और अशान्ती का प्रमुख कारण मानते हुए सिटि कोतवाली निरीक्षक श्री मनीष शर्मा को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया था। कोतवाली पर हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर फरियादी के अनुसार कथन लेकर कार्यवाही की थी। श्री शर्मा ने टीम का गठन कर पुलिस के पास प्राप्त सभी साधन संसाधनों का उपयोग करते हुए गोलीकाण्ड की बारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उन्हे धर दबोचने के लिये जालबिझाकर अपना सूचना तन्त्र मजबूत किया। गोली चला कर अनिल मीना पर प्राण घातक हमला करने वाले दोनों आरोपीयों - संजय मीणा उम्र 24 साल निवासी बरखेड़ा बीड़ नरसिंगड़ एवं  साथी भोगीराम मीणा उम्र 35 साल निवासी ग्राम भियांखेड़ी शमसाबाद को आरोपियों के अशोकनगर में आज आने की सूचना मुखबिर द्वारा दिये जाने पर निरीक्षक श्री शर्मा ने तत्काल पुलिस टीम को बताये गये स्थान की ओर रवाना किया जहां से आरोपियों को हुलिया के आधार पर पहचान करते हुए उन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया जहां पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय एवं भोगीराम मीणा ने बिगत 17 फरबरी की शाम कट्टे से फायर कर अनिल मीणा पर हमला करने का अपराध स्वीकार किया है। आरोपी संजय मीणा की बहिन और सह आरोपी भोगीराम मीणा की पत्नि को फरियादी भगा ले आया था प्रतिशोध की भावना के चलते वारदात को आरोपीयों ने अजांम दिया था । आरोपी संजय मीणा और सह आरोपी भोगीराम मीणा से घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं मोटरसायकल बरामद की गई है।

घटनाक्रम में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अहम भूमिका:   उनि सतेन्द्र कुशवाह, सउनि संजय गुप्ता, सउनि अवधेश रघुवंशी, प्र आर शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्र आर अरूण पाल , आर० योगेन्द्र रघुवंशी, आर० गौरव रघुवंशी, आर० जितेन्द्र रघुवंशी की रही।